ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवारों ने फर्नीचर व्यापारी के कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट की गाड़ी को ओवरटेक किया और बंदूक की दम पर पैसों से भरा हुआ बैग लेकर मौके से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।
दिनदहाड़े बंदूक के दम पर लाखों की लूट
नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के साइट 4 में केशव प्लाईवुड के नाम से मुदित का शोरूम है, जहां पर आज उनसे कैश लेने के लिए दिल्ली से कलेक्शन एजेंट आया था। बताया जा रहा है कि जब कलेक्शन एजेंट कैश इकट्ठा करके शोरूम से थोड़ा आगे निकला, तो एक अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश ने पहले गाड़ी को ओवरटेक किया। फिर मोटरसाइकिल आगे लगाकर गाड़ी को रोक लिया। बंदूक के दम पर कैश से भरा हुआ बैग लेकर बाइक सवार फरार हो गए।
सीसीटीवी के आधार पर हो रही जांच
ग्रेटर नोएडा का एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।