महाकुंभ का हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्व है. महाकुंभ में शामिल होकर करोड़ों श्रद्धालु स्नान करके पुण्य का लाभ लेते हैं. लेकिन कई श्रद्धालु ऐसी भी हैं, जो किसी ना किसी वजह से महाकुंभ का हिस्सा नहीं बन पाते. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है.
महाकुंभ 2025
महाकुंभ का आगाज यूपी के प्रयागराज में होने जा रहा है. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे.
करोड़ों भक्त होंगे शामिल
महाकुंभ में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. महाकुंभ में इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ती है कि, हर किसी का वहां पर जाना मुमकिन नहीं है.
अगर नहीं हो पा रहे शामिल
भीड़ के चलते अगर आप भी महाकुंभ में शामिल नहीं हो पा रहे तो, आप घर पर ही शाही स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. वो कैसे, चलिए जान लेते हैं.
कैसे मिलेगा पुण्य?
अगर आप प्रयागराज जाकर स्नान नहीं कर पा रहे हैं, तो जहां भी रहते हैं, वहां की पवित्र नदी में जाकर स्नान करके महाकुंभ में स्नान करने जितना पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.
अगर नहीं है पवित्र नदी
अगर आपके आस पास स्नान करने लायक कोई भी पवित्र नदी नहीं है, तो घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं. इससे भी आपको उतना ही पुण्य मिलेगा.
मंत्रों का करें जाप
किसी पवित्र नदी में स्नान करें या घर पर स्नान करें, उस वक्त “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू” मंत्र का जाप जरूर करें.
घर पर शाही स्नान के नियम
शास्त्रों के अनुसार घर पर स्नान करने के बाद दान जरूर करें. इसे बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही स्नान के समय साबुन, शैंपू और डिटर्जेंट जैसी किसी भी चीज का इस्तेमाल ना करें.