Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन का सिलसिला जारी है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में आलम यह है कि खनन माफियाओं द्वारा किसी के भी खेत से जबरन खनन कर मिट्टी उठा लिया जाता है। हाल ही में गांव मेहंदीपुर के एक किसान के खेत में खनन कर खनन माफियाओं ने गहरे गड्ढे बना दिये। इतना ही नहीं पीड़ित किसान ने विरोध किया तो उस पर हमला करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित किसान ने मामले की पुलिस से शिकायत की गई है।
रात में खनन करने पहुंचे माफिया
जानकारी अनुसार गांव खेरली भाव निवासी किसान तौफीक ने पुलिस से शिकायत की है कि उसने वर्ष 2023 में गांव मेहंदीपुर में कृषि भूमि खरीदी थी, जिस पर खेती करते हैं। आरोप है मंगलवार रात खनन माफियाओं ने उसके खेत पर अवैध खनन करते हुए 7-8 फिट गहरे गड्ढे बना दिये हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो माफिया द्वारा फावड़े से हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, लोगों का आरोप है कि पूर्व में भी खनन माफियाओं की शिकायत की गईं है लेकिन पुलिस से मिलीभगत के चलते इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
पहले भी खनन माफियाओं ने किया था जबरन खनन
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी खनन माफियाओं द्वारा किसानों की जमीनों से जबरन खनन करने व खेतो में दबंगई कर रास्ता बनाकर भूमि को खराब करने के मामले सामने आ चुके हैं। जिनकी शिकायत लिखित व सोशल मीडिया पर कोतवाली से लेकर अधिकारियों तक की जा चुकी है लेकिन कारवाई सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाती है।