नोएडा में एक बार फिर से पुलिस से बचने के लिए चेकिंग के दौरान बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है। इस बार इकोटेक थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर का बाइक को रोके जाने की कोशिश के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदले में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस को पकड़े गए युवक के पास से तीन चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं।
संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने किया था रुकने का इशारा
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा चोगानपुर गोल चक्कर के पास सूरजपुर से एसीई सिटी गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की गाड़ी के साथ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा अपाचे मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह नही रुका और मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से चौगानपुर से एसीई सिटी गोल चक्कर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर भगाने लगा।
पहले भी आया पुलिस पर फायरिंग का मामला पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने कर दी फायरिंग, पुलिस ने दिया करारा जवाब, शातिरों के पैर में लगी गोली, हुई गिरफ्तारी
बचने के लिए पुलिस पर कर दी फायरिंग
पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर जब बदमाश नहीं रुका और बाइक सर्विस रोड की तरफ भगाने लगा, तो पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा किया। बदमाश ने खुद को घिरता देख एसीईसीटी गोलचक्कर के पास जलपुरा जाने वाली सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल को नीचे डालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान रवि पुत्र राजा राजकुमार के तौर पर हुई है, जोकि निहालविहार, 50 फुटा रोड, दिल्ली वर्तमान पता ग्राम शाकीपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर का निवासी है। बदमाश की उम्र 28 साल है।
पुलिस को कब्जे से बरामद हुए चोरी के फोन
पुलिस को बदमाश के कब्जे से लूट के 3 मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की सफेंद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा और 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।