Noida: खबर आम लोगों से जुड़ी है, सब्जियों के दाम ने आम लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दी है। हरी सब्जियों से लेकर टमाटर और प्याज के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। थोक मंडी से ही हरी सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं। सेक्टर और सोसायटियों में आते-आते सब्जियों के दाम अब भी बढ़ जा रहे हैं। जिसके चलते अब आम लोगों की थालियों से हरी सब्जियां, प्याज और टमाटर गायब होने लगे हैं। अगर टमाटर के दाम की बात करें तो थोक में ये 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, बाजार में ये दाम 120 रुपये से लेकर 150 किलो तक है। वैसे टमाटर ही नहीं, हरी सब्जियां, आलू और प्याज के भाव भी तेजी से बढ़े हैं।
कितने बढ़े सब्जियों के दाम?
हरी सब्जियों की बात करें लौकी, भिंडी, तोरी, करेला, धनिया, बीन्स के दाम में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब 30 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 50 रुपये पहुंच गया। आलू भी 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। पिछले सप्ताह 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिकने वाली तोरी अब 100 रुपये से 120 रुपये किलो मिल रही है। वहीं लौकी के दाम बढ़कर 50 से 60 रुपये और भिंड़ी के 80 रुपये किलो हो गए हैं। आलम ये है कि हरी सब्जियों के दाम में 50 से लेकर 100 फीसदी तक की बढोतरी देखी जा रही है।
मौसम की मार की असर
सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे की वजह मौसम की मार को बताया जा रहा है। जून महीने में तपिश से हरी सब्जियों की पैदावार कम हुई, वहीं बारिश के चलते सब्जियां खराब हुईं, जिसके चलते हरी सब्जियों के दाम में भारी उझाल देखने को मिल रहा है। डिमांड और सप्लाई में अंतर से कीमतों में ये बढ़ोतरी आई है। बड़ी मंडियों में भी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। वहीं बारिश की वजह से कई हरी सब्जियां जैसे पालक, भिंडी, लौकी, धनियां जल्द खराब होने लगती हैं।
अब तक कितने बढ़े दाम?
हरी सब्जियों के अलावा भी सभी सब्जियों के दाम बढ़े हैं। चाहे टमाटर हो, आलू, प्याज, लहसुन सभी के दाम में तेजी से बढोतरी देखी गई है। अगर आलू की बात करें तो एक सप्ताह पहले आलू बाजार में 20 से 30 रुपये के बीच बिक रही थी, जिसका दाम अब बढ़कर 40 से 50 रुपये हो गए हैं। टमाटर 10 दिन पहले 40 रुपये प्रति किलो के भाव था, जिसका दाम अब बढ़कर 120 रुपये से 140 रुपये प्रति किलो हो गया है। प्याज जहां 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी, अब इसका दाम बढ़कर 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। इसके अलावा तोरई 30 रुपये से बढ़कर 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। भिंडी 40 रुपये से अब 80 रुपये किलो बिक रही है। पहले से मंहगे बीन्स के दाम 80 रुपये से 120 से 140 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।