मुंबई में शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा पूर्व में अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं. घटना के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और तीसरे की तलाश जारी है.
बाबा पर की गई कई राउंड फायरिंग
बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर के बाहर थे. जहां पर तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. सिद्दीकी को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया.
मामले में दो लोगों हिरासत में
मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि एक आरोपी उत्तर प्रदेश का और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. जबकि तीसरा आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है. सीएम शिंदे ने कहा कि मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि मुंबई में कोई भी कानून अपने हाथ में न लें और अंडरवर्ल्ड को फिर से सिर नहीं उठाने दिया जाएगा.
मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई
महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे. वहीं लीलावती अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अतिरिक्त आयुक्त परमिंदर सिंह दहिया ने पुष्टि की है कि मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. पुलिस ने बांद्रा पूर्व में घटनास्थल को सील कर दिया है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रहे हैं. बाबा इस साल फरवरी में कांग्रेस छोड़ने के बाद अजित पवार की NCP में शामिल हो गए थे.