जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं देश में चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. हर तरफ चुनाव प्रचार का शोर सुनाई दे रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है यही वजह है कि सभी पार्टियां चुन चुनकर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से डिंपल यादव को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद डिंपल एक बार फिर से यहां से ताल ठोकने के लिए तैयार हैं. डिंपल ने आज नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दीं डिंपल यादव
मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव मौजूद रहे. नामांकन से पहले डिंपल अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पहुंचीं और पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया. डिंपल यादव के नामांकन में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.आपको बता दें कि आज सैफई स्थित घर से निकलने के बाद डिंपल यादव अपने पैतृक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी पहुंचीं. यहां मीडिया से बात करते हुए वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दीं. उन्होंने लोगों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दीं. डिंपल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलेगा. मैनपुरी के लोगों ने हमेशा हमारे परिवार की मदद की है.
मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी- अखिलेश
इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये नेताजी का क्षेत्र रहा है और यहां के लोग हमारे परिवार से सीधे जुड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी. यह एक लंबी लड़ाई है, PDA ही जीतेगा, PDA ही NDA को हराएगा. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली की सरकार बनवाई, प्रदेश में भी 2 बार सरकार चलाने का मौका दिया. कम से कम सरकार को बताना चाहिए कि उपलब्धियां क्या है? इनके प्रत्याशी (जयवीर सिंह) का चेहरा गायब है होर्डिंग से. आने वाले दिनों में नेता भी नहीं दिखेंगे.
डिंपल यादव को 2022 में हुए उपचुनाव में जनता का भारी समर्थन मिला था
डिंपल यादव ने 2022 में मैनपुरी में हुआ लोकसभा उपचुनाव जीता था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को हराया था. सपा का किला मानी जाने वाली मैनपुरी सीट पार्टी के संस्थापक और डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव के पास थी. उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद यहां हुए उपचुनाव में डिंपल को जनता का भारी समर्थन मिला था.
क्या डिंपल अपने गढ़ को बचाने में कामयाब होंगी
2024 के चुनाव में मैनपुरी से बीजेपी ने जयवीर सिंह को टिकट दिया है जो सूबे की योगी सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री हैं. इसके साथ ही जयवीर सिंह मैनपुरी सदर से मौजूदा विधायक हैं. बीते सोमवार को ही उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं बीएसपी ने इस सीट से गुलशन शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. यानी मैनपुरी का मुकाबला डिंपल यादव, जयवीर सिंह और गुलशन शाक्य के बीच होने जा रहा है. ऐसे में देखना है कि इस सीट पर जीत का परचम कौन फहराता है. क्या डिंपल अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रहेंगी.