Noida: गौतमबुद्ध नगर में 2024 को अलविदा कहने और 2025 का लोगों ने जमकर स्वागत किया। नए साल के स्वागत में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रातभर रौनक रही। जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया गया। कैलेंडर में साल बदलते ही जमकर आतिशबाजी की गई। इसके साथ ही लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर बधाई दी। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्वस्था की कड़े इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिस तैनात थी, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
गार्डन गलेरिया मॉल में सबसे अधिक लोग पहुंचे
बता दें कि नए साल के स्वागत के लिए मॉल, रेस्टोरेंट, ढाबे और सोसाइटियों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया था। जहां 31 दिसंबर की देर रात लोग एकत्रित होने लगे थे। नव वर्ष के मौके पर लाखों की तादात में गार्डन गलेरिया मॉल लोग पहुंचे और धूमधाम से नया साल मनाया। इस दौरान लोगों ने जमकर डांस किया। वहीं, 3 हजार पुलिसकर्मी को नोएडा में जगह जगह पर तैनात किया गया था।
मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे लोग
वहीं, नए साल की सुबह नोएडा के मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर नए साल में मंगल कामना की। इसके साथ ही बहुत से लोगों ने नए साल में नए संकल्प लिया।