नोएडा में खुलेआम एनजीटी के नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण व नोएडा का प्रदूषण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. दरअसल सेक्टर 42 के जंगल में खुलेआम तार जलाए जा रहे हैं. लोग इन तारों को जलाकर फिर इन्हें बेच देते हैं. जिससे अवैध कमाई होती है.

तार के धुएं से आस-पास के लोगों को हो रही परेशानी
नोएडा में ग्रेप 4 लागू होने के बाद भी खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण व प्रदूषण विभाग के नियमों को ताक पर रख कर लोग तार जला रहे हैं. वहीं आग लगने से जंगल भी जलकर राख होने की आशंका है. लोगों द्वारा जलाए गए इस तार के कारण जहां एक ओर प्रदूषण में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर तार के धुएं के कारण आस-पास के लोगों को भी परेशानी हो रही है.

प्रशासन के साथ ही लोगों के लिए चुनौती बना बढ़ता प्रदूषण
आपको बता दें कि नोएडा में बढ़ता प्रदूषण न केवल प्रशासन के लिए एक चुनौती बन चुका है, बल्कि यहां के निवासियों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है. ग्रेप-4 के तहत जारी प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराना और जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करना दोनों में जमीन आसमान का अंतर दिख रहा है. लोग प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर उल्लंघन कर रहे हैं और प्राधिकरण चादर तान कर चैन की नींद सो रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version