दिल्ली में खेले जा रहे टी20 मैच में नीतीश रेड्डी की बल्लेबाजी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को धूल चटा दी. नीतीश ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर अपने बल्ले का ऐसा अटैक किया कि हर कोई दिल थामे देखता रहा. इसके साथ ही नीतीश ने महज 34 गेंदों में ही 74 रन जड़ दिए. नीतीश के बल्लेबाजी के कौशल का अंदाजा आप इसी बात से लगा लें कि नीतीश ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ छक्के जड़े.
नीतीश ने दिलचस्प अंदाज में जड़ा अर्धशतक
नीतीश रेड्डी ने अपने करियर का पहला अर्धशतक बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जमाया. मैच के पहले 6 ओवर में टीम इंडिया ने संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे तूफानी बल्लेबाज गंवा दिए. रेड्डी जब क्रीज पर उतरे तो टीम इंडिया मुसीबत में थी और इसलिए इस खिलाड़ी ने मैदान पर सेट होने के लिए अपना समय लिया. नीतीश ने पहली 12 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए लेकिन इसके बाद अगली 15 गेंदों में रेड्डी ने ऐसी रनों की आंधी चलाई कि गेंदबाजों के भी होश उड़ गए. इन 15 गेंदों में रेड्डी ने 37 रन कूट दिए. वहीं नीतीश रेड्डी अर्धशतक जड़ने के बाद और खुलकर खेलने लगे और इसके बाद रेड्डी ने 3 छक्के और एक चौका जमाया.
नीतीश ने अपनी पारी में 7 छक्के जड़े
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए. नीतीश ने पहला छक्का 9वें ओवर में महमदुल्लाह के ओवर में लगाया. इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को आड़े हाथों लिया. नीतीश ने हुसैन की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़े. 11वें ओवर में नीतीश ने मुस्तिफिजुर रहमान की गेंद पर भी छक्का जमाया. इसके बाद नीतीश ने मेहदी हसन के ओवर में 2 छक्के मारे. नीतीश ने अपने 7 में से 6 छक्के स्पिनर्स के खिलाफ मारे. साफ है ये खिलाड़ी स्पिनर्स के खिलाफ बेहद मजबूत है. यही वजह है कि नीतीश ने स्पिनर्स के ओवर्स को खूब भुनाया.