Noida: नोएडा पुलिस द्वारा लगातार ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जोकि विदेश में नौकरी और एजुकेशन के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों की ठगी करता था।
विदेश में नौकरी और शिक्षा का प्रलोभन लेने वाला गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां पुलिस ने भोले-भाले लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा है। अभियुक्त की पहचान पूरन कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ये व्यक्ति सिर्फ नौकरी के नाम पर ही नहीं, बल्कि विदेश में शिक्षा के नाम पर भी लाखों की कीमत वसूलता था।
2 से 6 लाख पार, नहीं होता कोई काम
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि अभियुक्त एक व्यक्ति से डेढ़ से लेकर 6 लाख रुपए लेता था। फोन से ही ये लोगों से बातचीत करता था। ये किसी भी तरह पैसे हड़पता था, लेकिन किसी का काम नहीं करता था। पुलिस को शुरुआती जांच के बाद करीब 50 लाख से ज्यादा की ठगी बात कह रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जाएगी, जिसके बाद अभियुक्त के साथी और तमाम केस के बारे में जानकारी सामने आ सकती है।
ये भी पढ़ें सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी देने वाला आरोपी नोएडा में गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ले गई
लोगों को अपनी वेबसाइट के जरिए फंसाता था
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, अभियुक्त क्रिश्चियन ग्लोबल नेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करता रहा है। अब तक अभियुक्त इसी तरह से छात्रों के साथ ही नौकरी पेशा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। अभियुक्त के पास से पुलिस को फेक नियुक्ति पत्र, लैपटॉप और एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। इसी के साथ ही पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पुराने और भी मामले दर्ज हैं।