Noida: नोएडा पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जहां पर पुलिस ने लंबे समय से तलाश में चल रहे चेन लूटने वाले गैंग को पकड़ा है। मुख्य रुप से दो लोगों द्वारा सालों से चेन लूटने का काम किया जा रहा था। इस केस में अहम बात ये निकलकर सामने आई कि बेटे द्वारा की जा रही सोने-चांदी की लूट में धातू को डिस्पोज करने का काम मां द्वारा किया जाता था।
राह चलते चेन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़
नोएडा सेक्टर 113 थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से चेन लूटने वाले गिरोह को शनिवार को पकड़ा है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस काफी समय से एक्टिव इस गिरोह को पकड़ने का प्लान कर रही थी। जिसके बाद पुलिस को दिवाली से पहले शनिवार को ये कामयाबी मिल गई है। इस गिरोह को मुख्य तौर पर शनि और आदित्य नाम के दो व्यक्ति चला रहे थे। वहीं, पुलिस ने अभियुक्त की मां और चोरी के बाद की धांधली में शामिल सुनार को भी गिरफ्तार किया है।
मां और सुनार को भी पुलिस ने पकड़ा
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सोने की लूट के लिए अभियुक्त दूर से ही सोना पहनने वाले की पहचान कर लेते थे। फिर पीछा करके सही समय देखकर सोना लूटकर भाग निकलते थे। लूटे गए सोने की डिस्पोज करने का काम अभियुक्त की मां द्वारा किया जाता था। वहीं, इस केस में शामिल सुनार को भी पुलिस ने पकड़ा है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि अभियुक्त शनि पर कुल 38 मुकदमें और आदित्य पर 23 मुकदमें दर्ज हैं। दोनों ही काफी समय से इस क्राइम में एक्टिव थे, इसलिए पुलिस पिछला इतिहास भी खंगालने की काम करेगी, ताकि शामिल अन्य लोगों की पहचान हो सके।
टूटी चेन, कान का सेट और तमंचा बरामद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अभियुक्तों के पास से 4 टूटी चेन, एक कान का सेट मिला है। वहीं, दो अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस का कहना है कि ये लोग तीन दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिसका रिकॉर्ड है, लेकिन कई घटनाएं और भी हो सकती है, जोकि दर्ज नहीं है।