Noida: नोएडा पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां पर पुलिस ने 4 ऐसे शातिरों को पकड़ा है, जो ब्लैक मनी को व्हाइट में तब्दील करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। सिर्फ 25 से 30 साल के बीच के इन चारों शातिरों ने अब तक करोड़ों रुपए ठगे हैं।
ब्लैक को वाइट मनी में तब्दील करने के नाम पर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार
नोएडा थाना फेज-2 पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है। पुलिस ने ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अक्षय, शिव सागर, रोहित और प्रतीक के तौर पर हुई है। ये चारों मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले हैं और अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र बताए गए हैं।
ये भी पढ़ें नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार’ से पुलिस ने 75 शातिरों को पकड़ा, 700 जगह छापेमारी कर 64 KG गांजा बरामद
अधिकारियों के फर्जी आईडी कार्ड बनाकर करते थे कनवेंस
पुलिस ने बताया कि ये चारों भोले-भाले लोगों को कनवेंस करने के लिए अधिकारियों के फर्जी आईडी कार्ड बनाते थे। ताकि लोग इनकी बातों में आ जाएं। ये लोगों को अपनी बात मनवाने के लिए खुद को अधिकारियों का रिश्तेदार भी बताते थे। पुलिस को शातिरों के पास से एक लग्जरी कार भी मिली है।
ये भी पढ़ें नोएडा एलिवेटेड रोड पर गाड़ी का टायर फटने की वजह से पलटी कार, हादसे के समय दो छात्र थे कार में सवार !
कैश में पैसे लेकर अकाउंट में देने का करते थे वादा
ये गिरोह सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन के नंबरों को डार्क वेब का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर लेते थे, इसके बाद उन्हें कॉटेंट करके ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि ये लोग लाखों-करोड़ों की बात करते थे, ताकि लोग आसानी से झांसे में आ जाएं। पुलिस ने बताया है कि अंदाजे के मुताबिक, ये गिरोह अब तक करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।