Noida: नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों से एक बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे को भागते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल छीनते थे।
सेक्टर 57 में हुई मुठभेड़
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को सेक्टर-57 पर थाना सेक्टर-58, की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सार्वजिनक शौचालय सेक्टर-57 की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखायी दिये। पुलिस बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुके और तेजी से चौकी सैक्टर-57 की तरफ सर्विस रोड से भागने लगे। पुलिस बल को शक होने पर उनका पीछा किया गया। इस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान फायर किया गया।
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान दीपक पुत्र हरीश निवासी 13 ब्लाक अम्बेडकर पार्क के सामने थाना कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुयी। वहीं, मौके से मोटर साइकिल अपाचे, एक तमंचा, 2 खोखा 315 बोर व चोरी/लूट के 06 मोबाईल फोन बरामद हुये है। मौके से फरार साथी रामकिशन वर्मा निवासी ग्राम पहासू थाना पहासू जिला बुलन्दशहर को कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
6 दिसंबर को छीना था आईफोन
एडीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाशों ने 6 दिसंबर को एक आईफोन 13 छीना था। जिसके सम्बंध में थाना सेक्टर 58 पर मुकदमा दर्ज है। वहीं, बदमाशों के पास बरामद अपाचे दिल्ली मण्डावली से चोरी की है। थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट क्राईम ब्रांच दिल्ली दर्ज है। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है। दीपक इसी प्रकार के अपराधो में पूर्व में थाना सेक्टर-24, नोएडा व थाना कल्याणपुरी दिल्ली से जेल जा चुका है।
चोरी की बाइक से करते छिनैती
एडीसीपी ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश एनसीआर क्षेत्र में इसी मोटर साईकिल सवार होकर राह चलते व्यक्तियों से सूनसान स्थान पर मौका देखकर मोबाइल छीनते हैं। छीने गये मोबाइल को नशे व मौज मस्ती करने के लिये सस्ते दामो पर राह चलते व्यक्तियों को ही बेच देते हैं। जो पैसा मिलता है, आपस मे बांट लेते हैं।