Noida: नए साल की शुरुआत में जहां एक तरफ जश्न मनाया जा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ नोएडा में पुलिस और चोरों के बीच फायरिंग हो रही थी। थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावरों के आरआरयू व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका तो भागने लगा
नोएडा पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि केंट आरओ चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बिना नम्बर की बाईक पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया, जो नहीं रुका और तेजी से निम्मी विहार की तरफ भागने लगा। शक होने पर बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया तो बाइक सवार निम्मी विहार की तरफ से पुस्ते की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने घेरा तो शुरू की फायरिंग
सामने से आती हुई पुलिस टीम को देखकर मोड़ पर अपने आप को घिरता देख अपने साथ लिये हथियार से पुलिस फायर किया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश विकास उर्फ टोई (24) निवासी गांव नगला चरणदास गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 देशी तमंचा .32 बोर, 01 खोखा कारतूस .32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 चोरी की मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
एक साथी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि विकास उर्फ टोई का मोबाइल टावर के आर.आर.यू चोरी करने का एक गैंग है। जिसका एक साथी राशिद निवासी बरेली को पूर्व में थाना फेस-2 से गिरफ्तार किया गया था। जिसके साथ मिलकर विकास उर्फ टोई ने कई मोबाइल टावर के आर.आर.यू चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है।