Noida: नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दो बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। घायल बदमाश मनीष को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
स्कूटी सवारों को पुलिस ने रोका तो भागने लगे
नोएडा पुलिस कमिश्ररेट मीडिया सेल के अनुसार, सोमवार की रात्रि में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा अमेठी गोल चक्कर के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक दिल्ली नं की सफेद रंग की स्कूटी ( डीएल 3एस डीए 0388) पर तीन व्यक्ति आते दिखाये दिये। जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का ईशारा किया गया तो वह सेक्टर 98 की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर किया।
जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश मनीष पुत्र महेन्द्र के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश मनीष को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। जबकि बदमाश विशाल पुत्र श्यामलाल और सुमित पुत्र रमेश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
चोरी की स्कूटी और तमंचा बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गयी स्कूटी, 1 तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। बदमाशों द्वारा सेक्टर 98 के पास से 25 नवंबर को ई रिक्शा लूटने की घटना का भी इकबाल किया है। जिसको अभियुक्तों की निशादेही पर बरामद किया जा रहा है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाशों की डिटेल
1. मनीष पुत्र महेन्द्र निवासी रामपुर सुईली थाना सुईली तहसील अकबरपुर कानुपुर देहात हाल गली नं. 3 छलैरा सैक्टर 39 नोएडा.
2. विशाल पुत्र श्यामलाल निवासी मकान नं. 157 सुभाष कैन्ट एनटीपीसी गेट के आगे झुग्गी बदरपुर बोर्डर दिल्ली मूल ग्राम बहादर थाना गौरीगंज अमेठी.
3.सुमित पुत्र रमेश निवासी सुभाष कैम्प निवासी मकान नं. 162 एनटीपीसी गेट के पास झुग्गी बदरपुर बोर्डर मूल गौऊधाट प्रयागराज।