नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऑन डिमांड लग्जरी कारों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
रेकी कर चोरी की घटनाओं के देते थे अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की 5 लग्जरी कार और घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया है. पकड़े गए चोर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. शातिर चोर पहले घर में घुसकर पहले कार की चाबी उठाते हैं. उसके बाद मौके से कार को लेकर फरार हो जाते हैं. पकड़े गए शातिर चोर चोरी हुई कारों का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर पंजाब में बेच देते थे.
5 सालों से दे रहे चोरी की वारदातों को अंजाम
डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गैंग पिछले करीब 5 सालों से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है और पहले भी जेल जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपी कार का लॉक तोड़ने में माहिर हैं और महज कुछ सेकेंड में कार चुराकर फरार हो जाते थे. इनके पास से एक क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR82B2842, एक वर्ना कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP13BH0230, एक ब्रेजा रजिस्ट्रेशन नंबर UP13BL4190, एक टोयोटा कोरोला अल्टिस रजिस्ट्रेशन नंबर UP79AC0194 और एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार बरामद की गई है.
डिमांड लेकर आने वाला सदस्य फरार
डीसीपी ने आगे बताया कि इस गैंग को ज्यादातर ऑर्डर पंजाब से मिला करते थे. जिसके लिए गिरोह के सदस्य दिल्ली एनसीआर से कार चोरी करने के बाद उस पर पंजाब रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट लगाकर आगे भेज देते थे. इनका एक साथी डिमांड लेकर आता था और जो भी पैसा मिलता था, उसे आपस में बांट लिया जाता था. फिलहाल गैंग का एक सदस्य जो कि ऑर्डर लेकर आता था अभी तक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.