नोएडा के सेक्टर 113 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दोनों शातिर लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया। पकड़े गए शातिर लुटेरे नोएडा एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल, अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को एफएनजी रोड पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के उपरान्त 2 अभियुक्त नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट पुत्र बुद्ध प्रकाश बुद्ध पाल निवासी अंधियार थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर हाल पता विजय नगर गाजियाबाद, ऋषभ पुत्र राजेश कुमार निवासी किराये का मकान ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
एक शातिर लुटेरा अभी भी फरार
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ सामान एवं लूट के सामान को बेच कर प्राप्त 35200 रूपये नकद बरामद किये गये है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा द्वारा नोएडा क्षेत्र में मोबाइल/चैन स्नैच की कई घटना को करना स्वीकार किया गया है। अन्य तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।