Noida: नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान शातिर चोर के पैर में गोली लगने से घायल होगया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। नोएडा पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोल पम्प से केन्द्रीय विहार गोल चक्कर सेक्टर-50 नोएडा जाने वाली रोड पर शातिर चोर से मुठभेड़ हो गई।
सीवेज प्लाट के पास सर्विस रोड पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान नदीम (24) के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल चोर के के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल वीवो बरामद किया गया है। नदीम ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले गोल्फ सिटी के पास से एक व्यक्ति से धोखे से फोन ले लिया था तथा उसके एटीएम से पैसे निकाल लिये थे। बरामद मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की गई थी। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है।