गौतमबुद्धनगर के रिजर्व पुलिस लाईन यूपी पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 की DV/PST की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान एक अभ्यर्थी की जांच के दौरान धोखाधड़ी से आरक्षी बनने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अभ्यर्थी समेत 3 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रपत्रों की जांच के दौरान धोखाधड़ी का हुआ खुलासा
दरअसल 30 दिसंबर 2024 को एक अभ्यर्थी अभय सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी नहाली थाना सरधना जनपद मेरठ (पंजीकरण संख्या-11561715, अनुक्रमांक सं०- 4527689) के नाम से DV/PST हेतु आया था। जब DV/PST बोर्ड द्वारा अभ्यर्थी के शैक्षणिक व अन्य प्रपत्रों की जांच और E-KYC / IRIS की जांच की गई। तो अभ्यर्थी को अपना नाम, जन्मतिथि, बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भर्ती में शामिल हुआ पाया गया। मामले को लेकर गहनता से पूछताछ व जानकारी की गई, तो अभ्यर्थी का वास्तविक नाम अरविंद कुमार पुत्र वीरपाल सिंह निवासी नहाली थाना सरधना जनपद मेरठ है। जो वर्तमान में पीएसी की 36वीं वाहिनी वाराणसी में आरक्षी के पद पर नियुक्त है।
धोखाधड़ी के मामले में 4 आरोपी किए गए गिरफ्तार
वहीं इस मामले को लेकर 31 दिसंबर 2024 को थाना ईकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 520/24 धारा 318(2,) 318)(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस व 13 उ0प्र0 संशोधित परीक्षा अधिनियम बनाम अरविंद आदि अन्य 3 सहअभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में अभियुक्त अरविंद कुमार को धारा 318(2,) 318)(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), बीएनएस व 13 उ0प्र0 संशोधित परीक्षा अधिनियम के अन्तर्गत व सहअभियुक्तों विशालसोम पुत्र वीरपाल सिंह, तुषार पुत्र वीरसिंह, अंकित पुत्र सिद्धपाल सिंह निवासी नहाली थाना सरधना जनपद मेरठ उपरोक्त को धारा 61(2)बीएनएस के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।