नोएडा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है। जिसके तहत पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने जीएसटी फर्जीवाड़े में तीन कारोबारियों के खिलाफ कुर्की की तैयारी कर ली है. तीनों की चल और अचल संपत्ति की पहचान की जा रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि कारोबारियों के पास एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
तीनों कारोबारियों की संपत्ति जल्द होगी कुर्क- डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-20 पुलिस ने कारोबारी तुषार गुप्ता को गिरफ्तार किया था. उसके बाद पता चला कि दिल्ली के पंजाबी बाग के संजय ढींगरा, कनिका ढींगरा और मयंक ढींगरा ने कई करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. तीनों ने फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया है. अब इन आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने 82 की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. जल्द इनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.