नोएडा के सेक्टर-26 के एक घर में आग की घटना सामने आई है। जहां पर भयंकर आग की वजह हड़कंप मंच गया। जैसे ही आग लगी घरवाले भागकर घर के बाहर आ गए और आग की सूचना दमकल विभाग को दी। लेकिन जब तक फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, काफी फर्नीचर जलकर खाक हो गया था।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
नोएडा सेक्टर 20 थाने के अंर्तगत सेक्टर 26 की सोसाइटी के ए-15 में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट होने पर घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन जल्दी ही आग ने भयानक रुप धारण कर लिया। जिसकी वजह से घर में मौजूद कीमती फर्नीचर और सामान आग में जलकर खाक हो गया।
ये भी पढ़ें: नोएडा में दिनदहाड़े, चोरी चोरों ने NRI के घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवर और कीमती सामान पर किया हाथ साफ
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
आग लगने की सूचना घर के मालिक ने दमकल विभाग को दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिसके बाद आनन-फानन में तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। तेजी के साथ आग बुझाते हुए आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
जनहानि की कोई सूचना नहीं
मीडिया से बात करते हुए दमकल विभाग की ओर से बताया गया कि दोपहर करीब ढाई बजे आग की सूचना पर तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग घर के फ्रंट एलिवेशन के डिजाइन में लगी थी। जोकि आगे फैलते हुए फर्स्ट फ्लोर के दरवाजा तक जा पहुंचीं। आग की चपेट में आने से बाइक भी जलकर खाक हो गई और साथ ही बालकनी में रखा सामान भी जल गया। हालांकि गनीमत रही कि आग घर के अंदर नहीं पहुंची, वर्ना बड़ा हादसा हो जाता। साथ ही इस हादसे में किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है।