Noida: नोएडा की फेमस सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पर एक युवक ने दोपहर को कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन सोसाइटी में मौजूद लोगों ने तेजी दिखाई और युवक को बचा लिया। युवक के इस खौफनाक कदम के पीछे की वजह नौकरी जाना बताया जा रहा है, जिससे वो बेहद परेशान था।
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
नोएडा सेक्टर-74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में सोमवार को एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की। वो बिल्डिंग की 12वीं मंजिल के कूदकर अपनी जान देने का प्रयास कर रहा था। लेकिन बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने तेजी दिखाते हुए युवक को बचा लिया है।
धैर्य के साथ युवकों ने बचाई जान
इस घटना का एक वीडियो काफी वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक आत्महत्या के लिए कूदने की कोशिश कर रहा है। आस-पास जो लोग दूसरे टावर में मौजूद हैं, वो इस घटना को देखकर चिल्ला रहे हैं। लेकिन इसी दौरान दो युवक तेजी के साथ नीचे से ऊपर की तरफ सीढियों से चढ़कर आते हैं। जिसमें एक युवक तेजी से पीछे से आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ लेता है, इसके बाद दूसरा युवक आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक के पैरों को पकड़कर सेफ एरिया में ले लेता है। दोनों युवकों में धैर्य का परिचय देते हुए एक जान बचाई।
देखिए वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें ग्रेटर नोएडा में बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठे किसान, NPCL से जोड़े जाने पर जन-आंदोलन की कही बात!
नौकरी जाने से परेशान था युवक
इस घटना के पीछे की वजह मानसिक दबाव बताया जा रहा है। मीडियो रिपोट्स के मुताबिक, सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी के एक टावर में रह रहे किराएदार की नौकरी चली गई थी, जिसकी वजह से वह परेशान था। वो काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। कोई सहारा नहीं मिलने की वजह से उसने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाने का फैसला लिया।