Noida: नोएडा के पॉश इलाके में पुलिस स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर चोरी की वारदात सामने आई है। जहां पर पीड़ित द्वारा सीसीटीवी सबूत के तौर पर पेश किया गया है। इस घटना में लाखों की चोरी की बात कही गई है। साथ ही पीड़ित का दावा है कि पुलिस द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।
नोएडा के पॉश इलाके में लाखों की चोरी!
नोएडा सेक्टर 24 और थाना क्षेत्र 22 में लाखों की चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी की घटना बीते गुरुवार की बताई गई है। जहां पर एक खाली घर में चोरों ने घात लगातार लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में घुसकर करीब 50 हजार रुपए कैश और लाखों के सोने के आभूषण, जिसमें गले के सेट, अंगूठी, मांग टीका, कान के आभूषण और मंगलसूत्र की चोरी की है।
पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज!
पीड़ित द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, चोरी की घटना बीते 7 नवंबर को हुई थी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जोकि रिजेक्ट हुई। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तीन बार जाकर इस मामले के बारे में जानकारी मांगी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
घर में चोरी करने के बाद बाहर निकलते हुए दो चोरों को गली में लगे सीसीटीवी कैमरों ने कैद किया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो युवक कंधे में बैग टांगकर जा रहे हैं। जिसमें एक युवक अपने मुंह को छुपाने का प्रयास भी कर रहा है। इस चोरी की वारदात के बाद से इलाके में डर का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि चोरी के समय घर पर कोई भी नहीं था। वहीं, हाल ही में घर में शादी हुई है, इसलिए घर में काफी सोना भी था, जोकि चोरी हो चुका है। जब पीड़ित फैमिली घर लौटी, तो घऱ से दरवाजे के साथ ही लॉकर भी टूटा हुआ था। रिपोर्ट लिखे जाने तक, पुलिस द्वारा को इस पर एक्शन नहीं लिया गया है।