Noida: देशभर में भाई-बहन का पवित्र त्यौरा रक्षाबंधन आज यानि सोमवार को मनाया जा रहा है। सुबह से बहनों का अपने भाइयो के घर पहुंचना शुरू है। वहीं, बाजार भी गुलजार है। ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस रक्षाबंधन पर बहनों को खास गिफ्ट दे रही है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन किसी भी वाहन का चालान करने का ऐलान किया है। इसके साथ बिना हेलमेट पहने जा रही बहनों को हेलमेट गिफ्ट किया है।
बहनों के वाहनों का नहीं कटेगा आज चालान
सेक्टर 37 में डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद के साथ एसीपी ट्रैफिक रामकृष्ण तिवारी ने बहनों को हेलमेट पहनाए। इसके साथ हीट्रैफिक नियमों को लेकर डीसीपी ट्रैफिक खुद लोगों को जागरुक किया। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बहनों के वाहनों के चालान नहीं काटे जा रहे हैं। बिना हेलमेट जा रहे लोगो को रोक कर हेलमेट पहनाया गया। वहीं, महिलाओं ने ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की सराहना की है। महिलाओं का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने त्यौहार में प्यारा का रंग घोला है।
बहनों को हेलमेट और सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
यातायात पुलिस द्वारा सभी बहनों को समझाया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से जीवन रक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहने। इसके साथ ही अपने भाई व परिवार के सदस्यों को भी बिना हेलमेट के दुपहियां वाहन न चलाने दे, जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे। यातायात पुलिस द्वारा रक्षा बंधन के त्योहार पर सभी बहनों को उपहार देते हुए नो चालान-डे मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिन वाहनों में महिलाएं सवार है, उन वाहनों के चालान नही किये जा रहे हैं। उनको यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा सभी मुख्य चौराहो पर उपस्थ्ति रहते हुए यातयात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया जा रहा है।
कब तक है रक्षाबंधन शुभ मुहुर्त
बता दें कि रक्षाबंधन पर्व में भद्रा को बहुत महत्व दिया जाता है। क्योंकि भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। भद्रा रात 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो चुकी है। वहीं, सुबह 09 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट तक भद्रा पूंछ रहेगी। फिर, सुबह 10 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक भद्रा मुख रहेगा। इसके बाद, भद्रा काल का समापन दोपहर 1 बजकर 30 पर होगा। ज्योतिषों के अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के बाद ही राखी बांधी जा सकती है।