Noida: नोएडा के सेक्टर-78 स्थित बरौला के सामने रविवार दोपहर को एक युवक हाई वोल्टेज बिजली लाइन की पोल पर चढ़ गया। युवक के बिजली पोल पर चढ़ने की वजह से भारी संख्या में भीड़ इलाके में जमा हो गई। पुलिस को जैसे ही इस घटना का पता चला, सबसे पहले बिजली सप्लाई को बंद कराया गया, जिसके बाद करीब दो घंटे तक पुलिस द्वारा युवक को समझाने के बाद वो खंभे से नीचे उतरा।
बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक कर रहा था डांस
नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 के बिजली के खंभे पर एक युवक रविवार की दोपहर चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम मिस्त्री है और वो पास की झुग्गी बस्ती में रहने वाला है। युवक बिजली के खंभे की ऊंचाई पर चढ़कर डांस कर रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे युवक पोल पर डांस करता दिख रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक विभाद के अधिकारी, फायर ब्रिगेड और थाना सेक्टर-113 पुलिस मौके पर मौजूद है।
दो घंटे के मशक्कत के बाद युवक उतरा नीचे
सीएफओ नोएडा प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि युवक मानसिक तौर पर बीमार है। युवक के खंभे पर चढ़ने की खबर लगते हुए पुलिस, फायर विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर युवक को नीचे उतारने के पूरी इंतजाम किए गए। लेकिन करीब दो घंटे तक पुलिस द्वारा बात करने के बाद युवक खुद ही नीचे उतर आया। युवक बिजली के खंभे पर क्यों चढ़ा इसका अभी कोई आधिकारिक कारण पता नहीं चला है। लेकिन युवक नशे में था, ऐसा बताया जा रहा है। बिजली के खंभे से नीचे उतारने के बाद पुलिस ने तुंरत उसे अस्पताल में एडमिट कराया।
भारी में जमा हुए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
युवक के बिजली के खंभे पर चढ़ने की घटना को देखते हुए तमाम लोग आस-पास इकट्ठा हो गए। साथ ही मौजूद लोगों ने पोल पर चढ़े युवक की मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। इस वीडियो में युवक पोल पर डांस करता दिख रहा है।