फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इसी मामले को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया था और कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने अल्लू को अंतरिम जमानत दे दी है.
भगदड़ मामले में तीन और लोग किए गए अरेस्ट
वहीं इस मामले में चिक्काडपल्ली पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें थिएटर के मालिक संदीप, थिएटर के मैनेजर नागराजू और बालकनी के सुपरवाइजर का भी नाम शामिल था. इन तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन पहले ऐसे स्टार नहीं हैं जिन्होंने जेल की हवा खाई है. इससे पहले भी कई स्टार्स जेल की हवा खा चुके हैं. आइए जान लेते हैं कौन-कौन से स्टार्स जेल जा चुके हैं-
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. सलमान खान को साल 1998 में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल अभिनेता सलमान खान के खिलाफ फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के दौरान काले हिरण के शिकार करने का आरोप लगा था. जिसके चलते सलमान जेल में भी रहे थे.
संजय दत्त
साल 1993 में दिग्गज एक्टर संजय दत्त को भी मुंबई बम धमाकों के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एक्टर को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया था. जिसके बाद संजय ने पांच साल जेल में गुजारे थे.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर भी एक बार जेल की हवा खा चुके हैं. दरअसल शाहरुख को एक पत्रकार को डराने-धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसका खुलासा वो खुद ही कर चुके हैं.
रिया चक्रवर्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी लिस्ट में हैं. साल 2020 में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दरअसल रिया को पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया गया था. वहीं NCB ने जब ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस से पूछताछ की और उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो रिया को जेल भी जाना पड़ा था. एक्ट्रेस करीब एक महीन तक जेल में रही थीं.
जॉन अब्राहम
एक्टर जॉन को साल 2006 में 5 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. दरअसल एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी बाइक से दो लोगों को टक्कर मार दी थी. जिसके कारण पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था.
राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी जेल की हवा खा चुके हैं. एक्टर को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वो काफी दिनों तक जेल में रहे थे.