नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही वॉट्सऐप के जरिए टिकट बुकिंग का इंतजाम करने वाला है. ये फैसला टिकट खिड़की पर लगने वाली भीड़ को कम करने के मकसद से लिया गया है. वहीं ये सुविधा दिल्ली और मुंबई मेट्रो में पहले से है. अब एक्वा लाइन पर भी ये सेवा शुरू हो जाएगी. इस सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को अपने वॉट्सऐप से एनएमआरसी की ओर से जारी किए जाने वाले नंबर पर मेसेज लिखना होगा.
इस तरह से कर सकेंगे टिकट बुकिंग
इसमें यात्रियों को कुछ विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से टिकट पर टैप करना होगा. इसके बाद एक वेब पेज ओपन होगा. यहां से आपको स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन मेट्रो स्टेशन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद जितने टिकट बुक करने हैं उसका नंबर चुनें. इसके लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई से पेमेंट कर टिकट की बुकिंग कर सकते है. ऐसा करते ही यात्रियों को क्यूआर कोड मिल जाएगा. इस क्यूआर कोड से आसानी से यात्रा की जा सकती है. नोएडा मेट्रो में रोजाना 54 हजार से ज्यादा मुसाफिर सफर करते हैं. हालांकि स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट की सुविधा है. वॉट्सऐप टिकट बुक होने की सुविधा शुरू होने से काफी राहत मिल जाएगी. साथ ही मुसाफिरों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.
केंद्र सरकार से मंजूरी का इंतजार
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा केंद्र सरकार को ग्रेनो वेस्ट मेट्रो की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेज दिया गया है. केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस रूट के बनने के बाद नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में लाखों निवासियों को फायदा होगा. हाल ही में इस लाइन की संशोधित डीपीआर को यूपी कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल गई थी.
करीब 3 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
इस लाइन पर 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. जिसकी लंबाई करीब 17 किलोमीटर होगी. इसको बनाने में करीब 3 हजार करोड़ रुपये का खर्च का आंकलन किया गया है. अब केंद्र सरकार को भेजे गये इस संशोधित डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. आपको बता दें कि 5 फरवरी को इस लाइन की डीपीआर की स्वीकृति के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से यूपी सरकार के पास भेजा गया था. ये लाइन एक्वा लाइन का एक्सटेंशन लाइन होगा और वर्तमान में एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है.