गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एयरपोर्ट एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम मनीष कुमार वर्मा ने की। इस बैठक का उद्देश्य नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) हेतु पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी), हवाई अड्डा आपातकालीन योजना समिति, अपहरण विरोधी आकस्मिक योजना) पर कमेटी गठित करना था। बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा कमेटियों के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
डीएम ने दी समितियों के गठन की स्वीकृति
बैठक में हवाई अड्डे के संचालन में अनुपालन की जाने वाले तीन बिंदुओ, जिसमें हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी), हवाई अड्डा आपातकालीन योजना समिति, अपहरण विरोधी आकस्मिक योजना) पर संक्षेप में चर्चा हुई। सीओओ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट किरण जैन द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यह एनआईए में आपातकालीन और अपहरण प्रतिक्रिया, बाधा हटाने और प्रबंधन के लिए एक सहयोगात्मक और स्पष्ट दिशा स्थापित करने के लिए सभी हितधारकों को शामिल करने का पहला कदम है। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के मतों का अनुश्रवण करते हुए उपरोक्त समितियों के गठन के लिए स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा उत्सव शर्मा, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ग्रेटर नोएडा डी के गुप्ता, ए आर एम ग्रेटर नोएडा अनिल कुमार शर्मा, किरण जैन सीओओ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुख्य परिचालन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।