Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ओएसडी संतोष कुमार ने शुक्रवार को बादलपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बादलपुर में बड़ी ड्रेन और नालियों में सिल्ट जमा मिली। नालियों की दीवार भी टूटी दिखी। ओएसडी ने इसे रिपेयर कराने और नालियों व ड्रेन की सफाई कराने के लिए वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्कल दो को निर्देशित किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से सेक्टरों व गांवों का भ्रमण कर रही है और कमियां मिलने पर उसकी रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। ओएसडी संतोष कुमार ने गांव व सेक्टरों का औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन जगह पर लगवाया प्याऊ
चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का इंतजाम किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर गोल्फ कोर्स गोल चक्कर के पास अल्फा कमर्शल बेल्ट की तरफ मिट्टी के घड़े रखे गए हैं। इसी तरह कासना मस्जिद के पास और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के गेट नंबर 2 के पास मिट्टी के घड़े रखे गए हैं। ऐसे ही शहर में और भी जगहों पर मिट्टी के प्याऊ लगाने की योजना है।