Noida: सेक्टर 27 के कैंब्रिज स्कूल में मासूम बच्ची के साथ डिजिटल रेप को लेकर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है। बड़ी संख्या में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता स्कूल गेट पर पहुंचकर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस समझने का प्रयास कर रही है। मौके पर एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद हैं। अभिभावकों ने कहा कि मैनेजमेंट नहीं कर रहा कोई बातचीत। आज पेरेंट्स मीटिंग भी कैंसिल की गई है।
प्रिसिंपल को गिरफ्तार करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि हम बच्चों को स्कूल भेजेंगे ही नहीं। इसके साथ ही प्रिसिंपल को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रदर्शन करने वाले 11 बच्चों को सस्पेंड कर दिया गयाहै। पुलिस की तरफ से कोई भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में बहुत जगह सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, ऐसे में हमारे बच्चों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। वहीं, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि अगर स्कूल मैनेजमेंट और अभिभावकों के बीच बातचीत नहीं हो पाती है। इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सफाईकर्मी ने किया था बच्ची से छेड़छाड़
बता दें कि कैंब्रिज स्कूल में 8 अक्टूबर को प्री नर्सरी की तीन साल की छात्रा के साथ सफाईकर्मी ने ‘डिजिटल रेप’ किया था। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आरोपी के साथ ही क्लास टीचर और सिक्योरिटी इंचार्ज को गिरफ्तार किया है। दरअसल घटना के बाद से बच्ची काफी गुमसुम रहने लगी थी। जिससे परेशान परिजनों ने जब डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। बच्ची से पूछने पर पता चला कि सफाईकर्मी ने उसके साथ छेड़खानी की है। क्लास टीचर और एडमिन ने घटना को छिपाए रखा था। 10 अक्टूबर को थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
मामले में आगे की कार्रवाई जारी
मामले को लेकर नोएडा पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार, थाना सेक्टर-20 द्वारा विवेचना के दौरान किये गये साक्ष्य संकलन के बाद स्कूल के सुरक्षा पर्यवेक्षक दयामय महतो और पीड़िता बच्ची के क्लास टीचर मधु मेनघानी गिरफ्तार किया गया है।