Noida: ग्रेटर नोएडा में देर रात सड़क हादसा हो गया। नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पनीर से लदी एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप गाड़ी का टायर अचानक फट गया। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी वजह से एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और वाहन चालक फंसे रहे। हादसे में पिकअप ड्राइवर और क्लीनर को चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला।
अलीगढ़ से पनीर लेकर दिल्ली जा रहा था वाहन
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात अलीगढ़ से दिल्ली की ओर पनीर लेकर पिकअप जा रही थी। तभी सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अचानक पिकअप का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप के पलटते ही पनीर एक्सप्रेसवे पर फैल गया। वहीं गाड़ी के अंदर ड्राइवर अमजद खान और क्लीनर फंस गए। इन लोगों को राहगीरों ने तुरंत दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर को चोट आई है।
क्रेन से पिकअप हटवाकर खुलवाया जाम
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पिकअप को हटवाया। इसके साथ ही सड़क पर बिखरे पनीर को लोगों ने मिलकर ड्रम में भरा, जिससे जाम को खुलवाने में मदद मिली। पुलिस की तत्परता से एक्सप्रेसवे पर यातायात दोबारा चालू किया जा सका। ड्राइवर अमजद खान ने बताया कि टायर फटने के कारण वाहन पलटा। हालांकि, समय रहते पुलिस और लोगों की मदद से स्थिति पर नियंत्रण पाया लिया गया। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य हो गया है। नोएडा पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर टीम पहुंच गई थी। सड़क पर फैले पनीर के हटवाने के साथ ही वाहन को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया गया। इस हादसे में अधिक नुकसान नहीं हुआ है।
नोएडा की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे
गौरतलब है कि बारिश के समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं, जाम भी लगने से लोग परेशान हो रहे हैं। जिसको लेकर एक दिन पहले अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण किया था। इसके साथ ही नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए थे।
इसे भी पढ़ें-नोएडा में रोड के किनारे खड़े 8 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव