प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाने जा रहे हैं. पीएम मोदी यहां पर बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. वहीं पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी उच्च अधिकारियों के बैठक की.
जब भी पीएम मोदी हरियाणा आए, बहुत सी सौगातें दीं- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब-जब हरियाणा आए हैं बहुत सी सौगातें देकर गए हैं. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बहनें पहुंचेंगी. प्रधानमंत्री मोदी अपनी योजनाओं से महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने का निरंतर काम करते रहे हैं.. नमो दीदी ड्रोन के माध्यम से सशक्त और मजबूत करने का काम किया है. तो प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन बिल लोकसभा पारित कर महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया है. कांग्रेस जिस पर राजनीति करती थी और लंबे समय से लंबित पड़ी थी परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त व मजबूत किया है.
क्या है बीमा सखी योजना
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने के लिए 9 दिसंबर को पानीपत पहुंच रहे हैं. जिसके तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी के नाम से जाना जाएगा. इस योजना में महिलाओं को एलआईसी का एजेंट बनाया जाएगा. जिससे महिलाएं अपने आसपास के लोगों का बीमा करा सकेंगी और पैसे कमा पाएंगी.