नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के मामले में एक शातिर साइबर अपराधी को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 11 जून को थाना साइबर क्राइम नोएडा में केस दर्ज हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मनी लांड्रिग केस का भय दिखा कर ठगी की घटना को अंजाम दिया था.
ऐसे की अभियुक्त ने ठगी
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के साथ अज्ञात अपराधी द्वारा स्वयं को मुम्बई एनसीबी अधिकारी बनकर उसकी आईडी से भेजे जाने वाले पार्सल में ड्रग्स, अवैध पासपोर्ट व क्रेडिट कार्ड पाये जाने व प्रकरण मनी लांड्रिग का होना बताया गया था. जिसकी जांच साइबर क्राइम मुंबई द्वारा किए जाने का भय दिखाकर साइबर अपराधी द्वारा वादी मुकदमा को Skype App डाउनलोड कराकर डिजिटल कस्टडी में लिया गया था और वादी के रुपयों की जांच किए जाने की बात बताकर उससे आरटीजीएस/आईएमपीएस आदि माध्यम से धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले में अब तक दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल अरेस्ट मामले में थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही की। पुलिस ने घटना से संबंधित डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी/ठगी करने वाला अभियुक्त जावेद खान पुत्र जाहिद खान को शॉप्रिक्स मॉल मेन गेट के पास, सेक्टर-61 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इसी मामले को लेकर एक अभियुक्त दिलीप को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है।