दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गुर्गे गैंग के आकाओं के इशारों पर जबरन वसूली के लिए दिल्ली में विभिन्न प्रॉपर्टी डीलरों के दफ्तरों के बाहर गोलीबारी किया करते थे. वहीं पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित लाठेर, रितिक लाठेर और जुगेश उर्फ योगी के रूप में हुई है. इन तीनों में रोहित का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन रितिक और योगी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं.
25 नवंबर को शुरू हुआ था ऑपरेशन
वहीं पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच से पता चला है कि काला जठेड़ी का संचालन अमन लाठेर उर्फ जॉनी कर रहा है. अमन इस समय अमेरिका में बैठा है. अमन डंकी रूट के ज़रिए साल 2023 में अमेरिका पहुंच गया था. वो काला जठेड़ी गैंग की तरफ से जबरन वसूली के लिए जॉनी नाम का इस्तेमाल किया करता है. अमेरिका पहुंचने के बाद अमन की मुलाकात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से हुई. गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है. डीसीपी ने बताया कि ये ऑपरेशन 25 नवंबर को शुरू किया गया था. पुलिस ने द्वारका में योगी को 2 पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. वो यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले सहित कई राज्यों में रहकर लगातार पुलिस की नजरों से बचा रहा था. योगी से मिली सूचना के बाद ही रोहित और रितिक की तलाश शुरू की गई.
रोहित और रितिक को हरियाणा से किया गया गिरफ्तार
रोहित और रितिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं. बीटेक ग्रेजुएट रोहित लाठेर द्वारा सिंडिकेट में अहम भूमिका निभाई गई है. रोहित गैंग के सदस्यों को हथियार और आश्रय सहित रसद और वित्तीय सहायता मुहैया कराया करता था. इसके अलावा रितिक की भी गैंग के संचालन में अहम भूमिका रही है. दोनों को हरियाणा में उनके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों से की गई पूछताछ में द्वारका इलाके में हुई कई हाई प्रोफाइल जबरन वसूली के मामलों का खुलासा हुआ है. इनमें से एक मामले में जठेड़ी गैंग के सदस्यों ने 31 मई को मोहन गार्डन में एक बिल्डर के ऑफिस पर गोलीबारी की थी. इसी इलाके में 2 सितंबर को एक अन्य बिल्डर के साथ भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी. इन घटनाओं के बाद ही हाई प्रोफाइल लोगों से पैसे ऐंठने के मामले का खुलासा हुआ था.
गिरोह के संचालन के लिए सोशल मीडिया का होता है इस्तेमाल
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह के संचालन के लिए अमन लाठेर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया करता है. अमन इंटरनेट कॉल के द्वारा अपने गुर्गों को निर्देशित करता है. इस तरह बिना सुराग छोड़े गैंग के लोग अपने काम को अंजाम देते रहते हैं. अमन हथियारों की खरीद और परिवहन सहित रसद का समन्वय बनाए रखता है. इतना ही नहीं अमन ने अपने सहयोगियों को जाली दस्तावेजों के जरिए अमेरिका आने का वादा भी किया था. बताते चलें कि हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.