ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में उधार के पैसे मांगने पर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मामले के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. पकड़े गए आरोपी ने 10 दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर शव को झाड़ियां में फेंक कर फरार हो गए थे.
युवक की हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को ग्राम देवला के रहने वाले बृहमजीत पुत्र स्व. परशुराम भाटी की हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त साबिर पुत्र शब्बीर नि0 ग्राम खोदना खुर्द थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र करीब- 48 वर्ष को सर्विस रोड़ कस्बा सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले में अन्य को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. अभियुक्त साबिर उपरोक्त थाना सूरजपुर के मु0अ0सं0-721/2024 धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त है.