गाजियाबाद में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनने के बाद कोई भी लड़का किसी लड़की से मिलने से पहले सौ बार सोचेंगा. दरअसल डेंटिंग एक के जरिए एक लड़का कैफे में लड़की से मिलने पहुंचा. जहां उसको लड़की और कैफे में मौजूद लोगों ने बंधक बना लिया. जिसके बाद लड़के के दोस्त की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के को छुड़ाया. साथ ही पुलिस ने 5 लड़कियों और 3 लड़कों को टाईगर कैफे से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि ये गिरोह लोगों को ऐसे ही फंसाकर लूटने का काम करता था.
क्या था पूरा मामला
बताया जा रहा है कि 22 अक्टूबर को डेटिंग एप के जरिए एक लड़का टाईगर कैफे में एक लड़की से मिलने पहुंचा. वहीं कैफे में पहुंचकर लड़के ने कोल्डड्रिंक ऑर्डर की. दोनों ने बैठकर थोड़ी देर बातचीत की फिर बिल आया. जिसे देखकर लड़के के होश उड़ गए. कोल्डड्रिंक का 17 हजार रुपये का बिल लड़के को थमाया गया था. लड़के ने जब पूछा कि आखिर इतना बिल क्यों? तो उसे बंधक बना लिया गया. उस लड़के को बंधक बना लिया गया. जिसके बाद लड़के को पता चला उसे ट्रैप करके वहां बुलाया गया था. लड़की और कैफे वाले मिलकर धमका कर 50 हजार रुपए मांगने लगे. जैसे तैसे लड़के ने अपने दोस्त को कॉल किया. दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तब कहीं जाकर लड़का छूट पाया. वहीं पुलिस ने 5 लड़कियों और 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
मामले को लेकर आरोपी लड़कियों, लड़कों और कैफे के मालिक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम अपने कैफे में काम करने वाली लड़कियों द्वारा डेटिंग एप से वार्ता करके लड़कों को मिलने के नाम पर अपने कैफे पर बुलाते थे. लड़कों को कैफे में लाने के बाद उनके द्वारा ऑर्डर किये जाने वाले सामान के बिल में उसके मूल्य से 5 से 6 गुना मूल्य लगाकर बिल देते थे. वहीं बिल के पैसे न देने पर बन्धक बनाकर पैसे मांगते थे.