गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को सेक्टर-104 मार्केट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय पुलिस कमिश्नर के साथ कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मार्केट की ट्रैफिक जाम की समस्या का हाल जाना और वहां मिल रही अन्य शिकायतों के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से समाधान कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए-
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिए ये निर्देश
1-सेक्टर-104 मार्किट के सामने रोड़ पर लग रही सर्फेस पार्किंग बंद करायी जाये जिससे रेड लाइट के पहले लगने वाला ट्रेफिक जाम समाप्त हो सके।
2-नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता कर सर्विस लेन के दोनो तरफ उपलब्ध जगहों का इस्तेमाल पार्किंग के रूप में किया जाये।
3-मार्किट के सामने स्थित सर्विस लेन को वन-वे करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाये जिससे की आमजन को सेक्टर-104 मार्किट के आस-पास ट्रेफिक जाम की समस्या का सामना न करना पडे़।
4-सेक्टर-104 मार्किट में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये जिससे कि मार्किट के आस-पास गाड़ी में बैठकर शराब पीने वाले व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
5-सेक्टर-104 मार्किट के समक्ष बन रहे नाले का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के सम्बन्ध में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पत्रचार व वार्तालाप कर जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये।
6-व्यापारी संगठनों, आरडब्लूए व स्थानीय लोगों के साथ वार्तालाप कर सेक्टर-104 के बाजार को ट्रेफिक जाम व समस्या मुक्त बनाया जाये।
7-बाजार में स्थित स्थायी व अस्थायी वेंडर लाईसेंस चेकिंग संबंधित विभाग के सहयोग से सुनिश्चित करे व अवैध पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाये।
8-आबकारी व मनोरंजन विभाग के लाईसेंस चेक कर अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाये।
9-आरडब्लूए व व्यापार संगठन के लोगो से बात कर संबंधित विभाग के साथ बाजार से सटी सर्विस लेन को पैदल जोन के रूप में बदलने हेतु कार्रवाई की जाये तथा अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाये।
निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरि मीना, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद, एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे.