Greater Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर देर रात ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर पुलिस फोर्स उतरी। जगह-जगह अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को परखा और दुरुस्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने संदिग्ध लोगों की जांच की और माहौल बिगाड़ने वालों के चेतावनी दी।

बता दें कि एडीसीपी अशोक कुमार के पर्यवक्षेण में एसीपी द्वितीय सौम्या सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी चेकिंग करायी गयी। साथियों के को निर्देशित किया गया गया कि संदिग्ध लोगो की चेकिंग की जाये एवं नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में इस समय किसानों का आंदोलन चल रहा है, जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पुलिस के अधिकारी समय-समय पर गश्त करने के निर्देश हैं। वहीं, संभल में हिसा के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। जिससे संभल हिंसा की आंच दूसरे जिले में न पहुंचे। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में पुलिस फोर्स ने फुट पेट्रोलिंग के साथ चेकिंग अभियान चलाया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version