Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. आए दिन बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन पुलिस भी लगातार उन पर शिकंजा कसती नजर आ रही है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर थाना बीटा 2 पुलिस और स्वॉट टीम के संयुक्त प्रयास से 15 मार्च को 25 हजार रुपये का फरार इनामी बदमाश अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि अवध माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है. फिलहाल पुलिस बदमाश युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में रवि काना का गैंग संचालित है. रवि काना एक शातिर किस्म का अपराधी और स्क्रैप माफिया है. उसके गैंग में 11 लोग मौजूद हैं. जो कि लंबे समय से सरिया और स्क्रैप के व्यवसाय में सक्रिया है. इस गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं और फिर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं. उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे.
गैंग के सदस्य गिरफ्तार
पुलिस विभाग को भी लगातार लंबे समय से इस गैंग के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस टीम को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी. इस गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह है. पुलिस के मुताबिक अब तक इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर , अनिल नागर , आजाद नागर, विकास नागर, विक्की ,अफसार , राशिद अली, प्रहलाद , महकी नागर,मधु नागर, अमन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल पुलिस अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है.