ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के भीखनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंचे. जहां उन्होंने दलित युवक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रही. चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस प्रशासन से भी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही वहां भारी संख्या में मौजूद दलित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला.
ये केवल बांटने और काटने की बात करते हैं-चंद्रशेखर
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इतना असंवेदनशील मुख्यमंत्री मैंने कभी नहीं देखा है. ये केवल बांटने की और काटने की ही बात करते हैं. 10 बच्चों की मौत के बाद भी मुख्यमंत्री हंस-हंसकर प्रचार कर रहे हैं. इनको केवल सत्ता ही चाहिए यह पीड़ित परिवार से मिलना नहीं चाहते. वहीं चंद्रशेखर आजाग ने चुनावों को लेकर कहा कि अभी तक कई जगह पर पर्चियां भी नहीं बांटी गई है. जगह-जगह पर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में खुलेआम गोलियां चल रही है और इस कानून व्यवस्था को अच्छा बताना एक मजाक है.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि भीखनपुर गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें एक पक्ष ने पथराव और फायरिंग कर दी. इस फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक कमल की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद से दलित समाज के लोगों में गुस्सा है. इस घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने दुख जताया था.