Noida: नए साल का जोरदार स्वागत के लिए गौतमबुद्ध नगर तैयार है। जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के साथ-साथ सड़क पर ट्रैफिक के लिए प्लान तैयार है। वहीं, नए साल की पार्टी के बाद अगर कोई ड्रिंक एंड ड्राइव करता है तो ऐसे लोगों का सिर्फ चालान नहीं होगा बल्कि गिरफ्तारी भी हो सकती है।
रेस्टोरेंट, पब और बार जमकर छलकेंगे जाम
नए साल के जश्न को लेकर नोएडा-ग्रेनो के पब, बार और रेस्तरां में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मॉल में छोटे-बड़े 50 से अधिक पब, क्लब, बार और 100 से अधिक रेस्तरां हैं, जहां नए साल के जश्न पर शराब परोसने की तैयारी हो चुकी है। आबकारी विभाग के मुताबिक, दो-तीन दिनों के दौरान करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होगी। वहीं, मॉल, बार, रेस्तरां और क्लबों को सजाने के साथ जश्न मनाने के लिए लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। कपल और एकल एंट्री के लिए 20 हजार रुपये के न्यू ईयर पैकेज दिए जा रहे हैं।
40 आयोजकों ने एक दिन का लाइसेंस लिया
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बार व क्लब संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि क्षमता के हिसाब से ही युवाओं को एंट्री देना होगा। विभाग से अब तक 40 आयोजकों ने एक दिन का लाइसेंस लिया है, जबकि अभी यह संख्या बढ़ेगी। जबकि, जिला मनोरंजन विभाग ने अभी 10 लाइसेंस जारी किए हैं। आबकारी विभाग से पिछले वर्ष 558 लाइसेंस जारी किए गए थे। जबकि इस वर्ष दिसंबर में अब तक 735 लाइसेंस जारी हो चुके हैं।
बार-पब में एंट्री फीस में बढ़ाई
31 दिसंबर व एक जनवरी के लिए पब-बार में एंट्री फीस 50 से 70 फीसदी तक बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद हर बड़े पब व बार में एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है। सेक्टर-18, गार्डन गैलेरिया, जीआईपी, डीएलएफ समेत शहर के अन्य बाजारों में मौजूद पब और बार में बुकिंग हो रही है।
एक घंटे शराब बिक्री का समय बढ़ा
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का कहना है कि नए साल के जश्न को देखते हुए आबकारी विभागीय ने सभी लाइसेंस धारकों को एक घंटे अधिक समय तक शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। जिसका सीधा असर नए साल के जश्न के लिए खरीदारी पर पड़ेगा।
सोसाइटियों में जश्न की तैयारी
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में नए साल के जश्न होगा। सेंचुरियन पार्क टेरेस होम्स सोसाइटी में गेट टू गेदर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। डिनर के बाद रात्रि 10 बजे से कल्चरल टीम द्वारा सभी निवासियों के साथ गेम व फन एक्टिविटी कराई जाएगी। एटीएस हैप्पी होम्स ट्रायल्स शाम पांच बजे से ही पार्टी शुरू हो जाएगी।