भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दीवाली के मौके पर रामनगरी अयोध्या में धूम मची है. भव्य और दिव्य दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस साल दीवाली पर 25 लाख दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया जाएगा. इसके अलावा राम मंदिर की सजावट 5 टन फूलों से की जाएगी. मंदिर परिसर लगभग 2 लाख दीपों से जगमग होगा. वहीं इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दुनियाभर में होगा. वहीं धनतेरस पर प्रभुश्री राम को गुजराती बंधेज पैटर्न पोशाक पहनाई गई.
दीवाली पर पीतांबर वस्त्र पहनेंगे भगवान श्रीराम
धनतेरस के मौके पर श्रीरामलला गुजराती बंधेज पैटर्न पर बनी पोशाक पहनाएंगे. प्रभु श्रीराम की इस पोशाक को मनीष त्रिपाठी ने डिजाइन किया है. जिसका कपड़ा गेहुंआ लाल रंगा का है. इसमें चांदी के तारों की सिलाई और एम्ब्रॉयडरी की गई है. पोशाक में 8 रोल चांदी तार लगा है. इसे एक महीने में 15 श्रम साधकों ने तैयार किया है. जबकि दीवाली पर भगवान श्रीराम पीतांबर वस्त्र पहनेंगे. पोशाक में 11 से 12 मीटर कपड़ा लगेगा. इस विशेष पोशाक में सोने-चांदी के तारों से सिलाई की गई है. पोशाक में कढ़ाई से वैष्णव चिह्न भी बनाए जाएंगे.
राजमहल की थीम पर सजा 90 फीट लंबा रामदरबार
रामकथा पार्क में 90 फीट लंबा रामदरबार सजकर तैयार हो गया है. इस रामदरबार की सजावट राजमहल की थीम पर की गई है. इसके साथ ही डिजिटल तरीके से दरबार के पीछे पूरे दृश्य को दर्शाने की योजना है. रामकथा पार्क के प्रवेश द्वार पर रामकथा आधारित लाइटिंग युक्त तोरण इसका आकर्षण बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही दो किलोमीटर तक दीपोत्सव की तैयारी दिख रही हैं. चौक-चौराहे पर सजावट की गई है. इतना ही नहीं रामपथ के डिवाइडर तक की पेंटिंग की जा रही है. इसके साथ ही घर-घर, मठ-मंदिर भी सजाए जा रहे हैं.
इस साल 25 लाख दीप जलाकर तोड़ा जाएगा पिछले साल का रिकॉर्ड
अयोध्या में दिवाली के मौके पर साल 2023 में राम की पैड़ी और 51 घाटों पर 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित कर गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. जिनमें से 4 लाख दीये तो अयोध्या के मंदिरों में जलाए गए थे. वहीं इस साल पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 25 लाख दीए प्रज्जवलित किए जाएंगे.