Ghaziabad: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा काफिले के साथ नई दिल्ली से संभल जाने के लिए निकले थे। लेकिन दोनों के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है। पुलिस ने काफिले को रोकने के लिए चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाई है। वहीं, पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हालांकि अब संभल जाने की अनुमति नहीं मिलने पर राहुल और प्रियंका गांधी दिल्ली लौट रहे हैं।
राहुल गांधी को अकेले भी नहीं जाने की दी अनुमति
45 मिनट तक रुके रहने के बाद राहुल और प्रियंका गांधी गाड़ी से बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की. राहुल गांधी ने कहा, पुलिस की गाड़ी में ही पांच लोगों को संभल ले चलिए. राहुल गांधी ने पुलिस से कहा, “मैं आपकी गाड़ी में संभल जाऊंगा, ले चलिए मुझे. राहुल की इस मांग पर भी प्रशासन ने अभी तक हामी नहीं भरी है। राहुल के काफिले को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक कर रखा गया है। राहुल और प्रियंका के साथ मौजूद इमरान मसूद ने कहा, “आप इसको जल्दी से खोलिए. आप लोगों को क्यों परेशान कर रहे हैं. अगर आप हमें नहीं जाने देना चाहते हैं, तो रोक लीजिए लेकिन लोगों का रास्ता नहीं बंद करिए।
दिल्ली और यूपी बॉर्डर पर लगा भीषण जाम
बता दें कि राहुल गांधी के संभल के प्रस्तावित दौरे को लेकर पहले ही यूपी गेट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. वाहनों को चेक करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है। जिसकी वजह से NH 9 की दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सभी लेंस पर भारी जाम है। वहीं, राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। इस वजह से दोनों रोड का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित है। घंटों जाम में फंसे लोगों में नाराजगी है.