भारत और साउथ अफ्रीका के चौथे दिन खेले गए निर्णायक मैच में कई कीर्तिमान कायम हुए हैं. इस मैच के साथ जहां संजू सैमसन ने पांच मैच के भीतर अपने करियर की तीसरी तो तिलक वर्मा ने लगातार दूसरी टी-20 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोंक कर पुराने सभी रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है. संजू ने 51 तो तिलक वर्मा ने सिर्फ 41 गेंदों में सैकड़ा पूरा कर लिया. भारत के दोनों ही बल्लेबाजों को ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बलबूते भारत ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रन जमा दिए.
भारत ने दूसरा सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया
संजू सैमसन ने 109 और तिलक वर्मा ने 120 रनों की पारी खेली. जिससे भारत ने काफी आसानी से बोर्ड पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जो विदेश में टीम का सबसे बड़ा टोटल भी है. टीम इंडिया ने T20I मैच में तीसरा सबसे तेज 200 रन भी दर्ज किया है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने सुनिश्चित किया कि भारत 14.1 ओवर के अंदर 200 से अधिक का स्कोर बनाया. संजू और तिलक की बेखौफ बल्लेबाजी के बूते भारत ने अपना दूसरा सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल स्कोर भी बना लिया. इस साल की शुरुआत में ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में अपना सर्वोच्च स्कोर – 297 दर्ज किया था. उस मैच में संजू ने अपने करियर की पहली सेंचुरी ठोंकी थी.
T20I में छठी सबसे बड़ी साझेदारी
भारत की ओर से तिलक और सैमसन ने टी-20 में किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. वहीं दूसरे विकेट के लिए यह सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी साबित हुई. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंदों पर 210 रनों की साझेदारी भी दर्ज की है. ये T20I में किसी भी विकेट के लिए छठी सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके अलावा इस मैच में भारत ने कुल 23 छक्के जमाए हैं. जिससे मैन इन ब्लूज ने T20I की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. संजू के बल्ले से 9 तो तिलक वर्मा ने 10 छक्के ठोंके. वहीं पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम दर्ज था, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 22 छक्के जमाए हैं.