गौतमबुद्धनगर के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में किए जा रहे कायाकल्प एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। ये बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत की गई। इस योजना का उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
डीएम को विकास कार्यों की दी गई जानकारी
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने जिलाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24 में किए कार्यों की जानकारी दी. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत विद्यालयों में दीवार छत, फर्श खिड़की दरवाजे की मरम्मत, विद्यालय की रंगाई पुताई, शौचालय पेयजल से संबंधित मरम्मत कार्य एवं अतिरिक्त कक्ष, कक्षाएं, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हॉल, पुस्तकालय कक्ष व खेल के मैदान के निर्माण के संबंध में वर्तमान तक की गई प्रगति से अवगत कराया।
डीएम ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने कायाकल्प एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग, यूपीपीसीएल और आर ई डी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत विद्यालयों में कायाकल्प एवं निर्माण से संबंधित जो कार्य आप लोगों को सौंपे गए हैं। उनको निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि उपरोक्त कार्य हेतु शासन से यथाशीघ्र शेष धनराशि को भी अवमुक्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया जाए। ताकि सभी कायाकल्प एवं निर्माण कार्यों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जा सके एवं स्कूलों में पठन-पाठन हेतु सुदृढ़ मूलभूत सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध हो सके। साथ ही विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत विद्यालय में करायें जा रहे कायाकल्प एवं निर्माण कार्यों की वर्तमान तक की फोटोग्राफी एवं वीडियो तैयार कर यथाशीघ्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध करायें। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी समय-समय पर विद्यालयों में कराए जा रहे मरम्मत एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए।
स्कूलों में पठन-पाठन की गुणवत्ता पर भी विशेष फोकस रखें- डीएम
जिलाधिकारी में बैठक में मौजूद विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से यह भी कहा कि स्कूलों में पठन-पाठन की गुणवत्ता पर भी विशेष फोकस रखा जाए। इसके लिए विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता की समीक्षा हेतु बैठक निर्धारित कराई जाए एवं उसमें सभी विद्यालय अपने-अपने स्कूलों शिक्षा गुणवत्ता को लेकर की गई गतिविधियों के संबंध में पावर प्रजेंटेशन तैयार करते हुए बैठक में शामिल हो।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, लोक निर्माण विभाग, यूपीपीसीएल, आर ई डी विभाग के अधिकारीगण और विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण मौजूद रहे।