ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना क्षेत्र में एक मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा है. इतना ही नहीं गुस्साए परिजनों ने मृतक का शव बीच रोड पर रखकर प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस पीड़ित के परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है.
रोड पर शव रख परिजनों ने काटा हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार जारचा थाना क्षेत्र के छोलस गांव में देर रात एक युवक का शव पुलिस को मिला था. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई. जिसको लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना किए जाने पर गुस्साए परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से आने पर हंगामा काटना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है.