Greater Noida: योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट ने रवि काना की जो क्राइम कुंडली निकाली है, उसके बाद से लगातार रवि काना पर एक्शन चल रहा है. स्क्रैप माफिया रवि काना पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रवि काना और उसके सहयोगियों के 120 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है। अवैध रूप से अर्जित की गई रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके सहयोगियों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। जिसमें चल-अचल संपत्ति शामिल है। एसीपी नॉलेज पार्क और थाना प्रभारी बीटा टू और बिसरख थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
करोड़ों के वाहन जब्त, बैंक अकाउंट सीज
दावा तो ये भी है कि दोनों आरोपी केस दर्ज होने के बाद नेपाल के रास्ते विदेश भाग गए हैं. जिसके लिए पुलिस अलर्ट पर है. हालांकि अभी तक दोनों के बारे में कुछ भी ठोस जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है कि दोनों कहां है. वहीं रवि काना की कंपनी मैसर्स प्राइम प्रेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 12 वाहन दर्ज हैं. इनमें एक आल्टो कार और माल ढोने वाले वाहन हैं जिनकी कीमत करीब 2.70 करोड़ आंकी गई है. इसके अलावा रवि काना की कंपनी प्राइम प्रेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अलग-अलग बैंकों में खाते हैं. इनमें HDFC, ICICI, SBI समेत कई बैंक शामिल हैं. जिसमें जाम पूंजी पांच करोड़ के आसपास है. बुलदंशहर के सिकंद्राबाद में करीब 50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के इंडस्ट्रियल ऐरिया में 32 करोड़ रुपये का भूखंड है.
कुर्क किये गये अचल संपत्ति का विवरण
अचल संपत्ति की बात करें तो बुलंदशहर में 48 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है। सूरजपुर में 32 करोड़ 82 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है। कुल मिलाकर रवि काना और उसके सहयोगियों की 120 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। बता दें रवि काना पर हाल ही में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था और उसके बाद ही एक के बाद एक कलई खुलती चली गई. इसके साथ ही नोएडा पुलिस ने भी रवि को भगोड़ा घोषित कर दिया है. साथ ही कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हाल ही में इन लोगों के घरों पर 82 का नोटिस चस्पा किया था.