ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर नाले में एक अज्ञात शख्स का शव बरामद किया गया है. वहीं अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अज्ञात शख्स का नाले में मिला शव
बताया जा रहा है कि दादरी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड पर नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. वहीं शख्स के शराब के नशे में होने से नाले में गिरने की आशंका जताई जा रही है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.