Lucknow: लखनऊ में मास मर्डर मामले में आरोपी के वीडियो से कई खुलासे हुए हैं. पुलिस को मौके से आरोपी का वीडियो मिला है. जिसमें आरोपी का कबूलनामा है. असद ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों की हत्या की है, जिसका जिक्र उसने वीडियो में किया है.
वहीं, वीडियो में उसने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहता था कि मेरी बहनों को ये लोग हैदराबाद में बेंच दें. क्या करूं इनको बिकता हुआ देखूं हैदराबाद में? जाने कितने गरीब लोगों की बेटियां उठाकर इन लोगों ने हैदराबाद में बेच दी. वो मर रही होंगी, तड़प रहीं होंगी. वीडियो में वह कहता है कि बस्ती वालों की वजह से उनसे तंग आकर, थक हारकर उसने यह कदम उठाया है. आज अपने हाथों अपनी बहनों को मारा है. वीडियो में सीएम योगी से भी वस्ती वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बस्ती वालों की वजह से मजबूरी में ये कदम उठाया
वीडियो में आरोपी कह रहा कि ‘मेरा नाम असद है… आज बस्ती वालों की वजह से मजबूरी में हमने ये कदम उठाया. अपने हाथों से मां और बहन को मारा है. इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं. हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किए. हमने आवाज उठाई तो हमारी किसी ने नहीं सुनी. 10-15 दिन हो गए, सर्दी में भटकते हुए.
योगी जी से ये निवेदन है कि इन जैसे मुसलमानों को नहीं छोड़ें. मौत के जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम खान, ड्राइवर, अहमद, अजहर और उसके और रिश्तेदार हैं, जो लड़कियों को बेचते हैं. इन लोगों का प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को बेचेंगे. हम ये नहीं चाहते थे.
आगरा के रहने वाले युवक ने मां और चार बहनों की हत्या कर दी. नए साल पर हुई दिल दहलाने वाली वारदात से रुह कंपा दिया. पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. ये परिवार आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर के रहने वाले थे.